Railway is implementing new time table from October 1, fare may increase, which route will be affected.

रेलवे 1 अक्टूबर से लागू कर रहा नया टाइम टेबल, बढ़ सकता है किराया, किन रूट पर पड़ेगा असर.. जानिए

Railway is implementing new time table from October 1, fare may increase, which route will be affected.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 25, 2021/4:04 pm IST

Indian Railways IRCTC New Time Table for Trains from 1 October 2021:

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेल ने कई ट्रेनें बंद कर दी थी। लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच रेलवे चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेनों की सामान्य सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। ऐसे में रेलवे एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू करने जा रहा है।

पढ़ें- सैलरी में हो सकती है बड़ी कटौती! 1 अक्टूबर से होंगे कई बड़े बदलाव.. जानिए क्या पड़ेगा असर

नया टाइम टेबल लागू किए जाने से कई ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। इसके अलावा इनके किराए में भी इजाफा हो सकता है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों सलाह दी है कि अगर वे 1 अक्टूबर या उसके बाद सफर करना चाहते हैं तो पहले नए टाइम बदल को देख लें।

पढ़ें- Girlfriend On Rent, रेंट पर मिल रही गर्लफ्रेंड, आप भी कर सकते हैं हायर.. लेकिन माननी होगी ये शर्त

नया टाइम टेबल लागू होने के बाद ट्रेनों की कैटिगरी बादल जाएगी और इनका परिचालन जनशताब्दी, सुपेरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेनों की कैटिगरी के तहत किया जाएगा। ऐसे में न केवल ट्रेन का किराया बढ़ जाएगा बल्कि इसमें एमएसटी के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने नहीं मिलेगी।

पढ़ें- 300 करोड़ रुपये का काला धन, आयकर विभाग ने इन फाइनेंसिंग समूह पर की छापामारी

05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 04.55 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 05.05 बजे पहुंचेगी।
03019 हावड़ा-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 09.00 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 09.25 बजे पहुंचेगी।
02040 नई दिल्ली-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 11.40 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.55 बजे पहुंचेगी।
04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 14.40 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 14.55 बजे पहुंचेगी।
04690 जम्मूतवी-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 13.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 13.45 बजे पहुंचेगी।
04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 14.40 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 14.55 बजे पहुंचेगी।
02091 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 23.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 23.45 बजे पहुंचेगी।
04126 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 07.15 बजे के स्थान परसंशोध‍ित समय 07.20 बजे पहुंचेगी।
04616 अमृतसर-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 21.05 बजे पहुंचेगी।
05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 21.05 बजे पहुंचेगी।
02353 हावड़ा-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 06.55 बजे के स्थान पर संषोधित समय 07.00 बजे पहुंचेगी।
05048 गोरखपुर-कोलकाता स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।
02108 लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।
05307 लखनऊ जं.-रायपुर स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।
09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.10 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.05 बजे छूटेगी।
04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.10 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.05 बजे करेगी।
09076 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 16.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी।
05022 गोरखपुर-शालीमार स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 13.50 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 13.40 बजे प्रस्थान करेगी।
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 08.15 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 07.25 बजे प्रस्थान करेगी।
05333 रामनगर-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 07.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 07.15 बजे प्रस्थान करेगी।
05034 बढ़नी-गोररखपुर स्‍पेशल ट्रेन बढ़नी से वर्तमान समय 15.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

 

 
Flowers