Railway Latest News: टल गया बड़ा रेल हादसा.. बिना लोको पायलट 100 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ी मालगाड़ी.. वीडियों देखकर नहीं होगा यकीन
bina pilot ke chalne lagi train
श्रीनगर: जम्मू के कठुआ में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल यहाँ एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही पटरियों पर आगे बढ़ गई। बताया जा रहा हैं कि ढलान ट्रैक होने की वजह से मालगाड़ी की रफ़्तार 100 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार तक जा पहुंची। तेजी से दौड़ते इस मालगाड़ी का वीडियों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
बताया जा रहा हैं कि इसकी खबर जैसे ही रेलवे प्रशासन को मिली उन्होंने फ़ौरन ही ट्रैक को खाली कराया। इस तरह जैसे-तैसे ट्रेन को रोका जा सका। बहरहाल रेलवे ने इस पूरे मामले के जाँच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन सवाल हैं कि अगर यह मालगाड़ी उस ट्रैक पर दौड़ती जिसमें दूसरी गाड़िया मौजूद थी, तब निश्चित ही कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
बिना ड्राइवर के यह मालगाड़ी जम्मू से पंजाब की तरफ 100 km प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही। ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे वाले तरकीब लगाते रहे और हर आने वाले स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर ट्रैक को खाली कराया गया। बड़ा हादसा होते होते बचा।रेलवे ने जांच के आदेश दिए pic.twitter.com/EjOiVUBIyr
— Bramh Prakash Dubey (@bramhprakash7) February 25, 2024

Facebook



