रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सरपंचों को पत्र लिखकर मांगा सुझाव
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सरपंचों को पत्र लिखकर मांगा सुझाव
देश के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अब गांव के सरपंचों को पत्र लिखकर रेलवे की परियोजनाओं की जानकारी देने और उनसे सुझाव लेने का अभियान चलाया है। रेल मंत्री ने बिलासपुर जोन के तीनों डिविजन रायपुर, बिलासपुर और नागपुर के डीआरएम को तीन पन्नों का एक पत्र भेजा है और कहा है कि इसे सभी सरपंच को दिया जाए…16 बिंदुओं में इंग्लिश में लिखे गए इस पत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और देश के विकास के लिए किए गए उनके प्रयासों के साथ की गई है। इसके बाद रेलवे की उपलब्धियों, हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों का विस्तृत विवरण है। अंतिम बिंदु में रेल मंत्री ने सरपंचों से सुझाव मांगे हैं। रेलवे इस पत्र को प्रदेश के 19 हजार 5 सौ सरपंच, जनप्रतिनिधियों के पास भेजने की तैयारी में जुट गया है। उधर इस पत्र को लेकर सरपंचों में अलग अलग राय है।

Facebook



