Railway special festival train: Huge crowd in trains, big decision of railways

Railway start special festival train: रेलवे का बड़ा फैसला, दीवाली के बाद वापसी और छठ पूजा के लिए चलेंगी ये 15 स्पेशल ट्रेन, यह देखें पूरा शेड्यूल

Railway special festival train: Huge crowd in trains, big decision of railways, these 15 special trains will run for return after Diwali and Chhath Puja

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 24, 2022/1:50 pm IST

Railway puja special trains: दिल्ली : त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला। हाल ही में रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन में बढ़ रही लगातार यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है ताकि जो लोग इस त्योहार के दिनों में सफर कर रहे है। वो सुरक्षित और आराम से घर पहुंच सके । जिसके लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के साथ ही 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़े; इस बार भी फीकी रहेगी दीवाली, इन इलाकों में पटाखे फोड़ने पर लगा प्रतिबंध, पुलिस आयुक्त ने जारी किया आदेश

यह देखें स्पेशल ट्रेन की लिस्ट और टाइमिंग

1. गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची-पटना-रांची छठ स्पेशल – गाड़ी संख्या 08624 रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 29.10.2022 को 23.10 बजे खुलकर अगल दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 30.10.2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटेनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े; समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू, इस दिन शुरु होगी खरीदी…

2. गाड़ी संख्या 08626/08625 हटिया-दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल – गाड़ी संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन हटिया से दिनांक 27.10.2022 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा से दिनांक 28.10.2022 को दरभंगा से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हटिया पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में रांची, मुरी, बोकारो, धनबाद, बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े; दिवाली से पहले मौसम ने ली करवट, राजधानी में 19.5 तो अंबिकापुर में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

3. गाड़ी संख्या 09461/09462 अहमदाबाद-पटना-नांदेड स्पेशल – गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल दिनांक 27.10.2022 से 03.11.2022 को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल दिनांक 29.10.2022 से 05.11.2022 को पटना से 06.00बजे खुलकर रविवार को 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े; Urfi Javed wished Diwali by going topless : टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, यूजर्स बोले- शर्म करो…देखें तस्वीरें

4. गाड़ी संख्या 09321/09322 इंदौर-पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल दिनांक 28.10.2022 से 04.11.2022 को 1.15 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल दिनांक 29.10.2022 एवं 05.11.2022  को पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

5 . वापसी में गाड़ी संख्या 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल दिनांक 25.10.2022 एवं 01.11.2022 को पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलकर बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल दिनांक 24.10.2022 से 31.10.2022 को 11.15 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.यह स्पेशल ट्रेन वाराणस, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, बीना, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू, इस दिन शुरु होगी खरीदी…

6. गाड़ी संख्या 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल – गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ग्वालियर से दिनांक 26.10.2022 एवं 30.10.2022 को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बरौनी से दिनांक 28.10.2022 एवं 01.11.2022 को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बराबंकी, लखनऊ, कानपुर, फाफूंद, इटावा, भिंड, सोनी, गोहद रोड, मलनपुर एवं शनिचरा स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू, इस दिन शुरु होगी खरीदी…

7.  गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना दिनांक 01.11.2022 को 09.00 बजे खुलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़े:Urfi Javed wished Diwali by going topless : टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, यूजर्स बोले- शर्म करो…देखें तस्वीरें

8 . गाड़ी संख्या 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल – गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से दिनांक 31.10.2022 एवं 07.11.2022 को 09.05 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.11.2022 एवं 08.11.2022 को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर बुधवार को 14.30 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.