फिर से 17 ट्रेने रद्द, तीन का बदला गया रुट, पटरी पर नहीं लौट रही रेलवे की चरमराई व्यवस्था
Railway train timing new update
अंबाला: देशभर में रेलवे का पूरा सिस्टम पार्टी से उत्तर चुका है। (Railway train timing new update) आलम ये है कि हर मंडल में ट्रेनों कि लटलतीफी का दौरा जारी हैं। रेलवे ने फिर से 17 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि (Railway train timing new update)अंबाला रेलवे मंडल के 2 रेलवे खंडों के रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
अंबाला रेलवे मंडल के 2 रेलवे खंडों के रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है: मुरादाबाद रेल मंडल pic.twitter.com/BOcBZaIvUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023

Facebook



