Passengers please take note! Railways canceled 164 trains, rescheduled

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की 164 ट्रेनें, 11 को किया रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें सूची

Trains Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! Railways canceled 164 trains, rescheduled 11, check list here before leaving home

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 13, 2022/9:04 am IST

नई दिल्ली। Trains Cancelled List August : पिछले कुछ दिनों से जारी ट्रेनों के कैसिल होने का सिलसिला जारी है। मॉनसून के सीजन में बारिश के कारण हर साल रेल यातायात प्रभावित होता है और रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर आप शनिवार, रविवार और 15 अगस्त की छुट्टी मनाने अपने घर जोने की सोच रहें हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है। बता दे कि रेलवे ने आज कुल 164 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं इसके साथ ही कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल और 18 ट्रेनें डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट कर देख सकते हैं।

बदमाशों के हौसले बुलंद..! दुसरे शख्स की तलाश में 2 लोगों की कर दी सुटाई, फिर हुआ ऐसा कि…

 

कैंसिल और रिशेड्यूल की वजह

Trains Cancelled List: देश के कई हिस्सों में जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गए हैं। इसके कारण कई जगह रेल की पटरियों पर पानी भर गया है। इस कारण ट्रेनों को कई बार कैंसिल करना पड़ता है या उनके रूट में बदलाव करना पड़ा है।

प्रदेश में आम जनता के लिए खुला राजभवन, इतने दिनों तक कर सकेंगे भ्रमण

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट और कैंसिल

Trains Cancelled List: कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में वर्धा-बल्लारशाह मेमू स्पेशल (01315), पठानकोट-ज्वालामुखी (01605), वाराणसी-बरकाकाना (03360), फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल (04129), रामनगर-मुरादाबाद (05366) समेत कुल 164 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट में सिवान-गोरखपुर एक्सप्रेस (05153) समेत कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…