Publish Date - May 20, 2025 / 07:16 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 08:11 PM IST
Indian Railway News: Image source: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
संतरागाछी यार्ड में विकास कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द या खड़गपुर तक सीमित कर दी गई हैं।
हावड़ा-पुरुलिया, दीघा-हावड़ा, और भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित रहीं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बुधवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
कोलकाता: Indian Railway News: पश्चिम बंगाल में संतरागाछी रेलवे यार्ड में विकास कार्यों के कारण हावड़ा स्टेशन आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रद्द करने के बजाय कुछ ट्रेनों का समापन खड़गपुर में ही कर दिया जा रहा है और वहीं से कुछ ट्रेनें चलायी जा रही हैं। प्रभावित ट्रेनों की सूची रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Indian Railway News: उन्होंने कहा कि रविवार को संतरागाछी में विकास कार्यों के चालू हो जाने के कारण ट्रेनें निरस्त की गयीं, जिससे कुछ प्रारंभिक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं और अब उन्हें दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ दिनोंदिन स्थिति बेहतर हो रही है तथा हमें आशा है कि बुधवार से ट्रेनें हावड़ा आने-जाने लगेंगी।’’ उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में मंगलवार और बुधवार को हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस और दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस तथा मंगलवार को हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।