Gold Silver Price 20 May: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें आज का नया रेट

Gold Silver Price 20 May: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें आज का नया रेट

Gold Silver Price 20 May: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें आज का नया रेट

(Gold Silver Price 20 May, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 20, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: May 20, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना 727 रुपये और चांदी 801 रुपये टूटी, बाजार में हलचल
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद कीमतों में गिरावट, अब तक सोना 4,435 रुपये सस्ता
  • GST के साथ सोने का भाव 95,849 रुपये और चांदी 97,802 रुपये प्रति किलो
  • 14 से 24 कैरेट तक सभी रेंज में गिरावट, खरीदारी का मौका?

Gold Silver Price 20 May: आज मंगलवार, 20 मई 2025 को देश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 727 रुपये की गिरावट के साथ 93,058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 801 रुपये सस्ती होकर 94,954 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। हालांकि, इन रेट्स में जीएसटी शामिल नहीं है और अलग-अलग शहरों में रेट में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये का अंतर हो सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर का असर

6 मई की रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके अगले दिन यानी 7 मई को सोना 99,493 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,133 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। लेकिन अब तक की गिरावट में सोना 4,435 रुपये और चांदी 1,179 रुपये सस्ती हो चुकी है। सीजफायर के बाद बाजार में दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

GST के साथ कीमत

अगर आप आज सोना या चांदी खरीदते हैं तो 3% GST जोड़कर सोने का रेट 95,849 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 97,802 रुपये प्रति किलो हो जाएगा। सोना अब अपने ऑल-टाइम हाई (99,100 रुपये) से 6,042 रुपये सस्ता हो चुका है।

 ⁠

अलग-अलग कैरेट सोने का भाव

23 कैरेट सोना का भाव 92,685 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना का भाव 85,241 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना का भाव 70,339 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना का भाव 54,439 रुपये प्रति 10 ग्राम
हर कैरेट के सोने में 400 रुपये से 700 रुपये तक की गिरावट देखी गई है।

सालाना तेजी अब भी कायम

हालांकि, गिरावट के बावजूद 2025 में अब तक सोना 17,318 रुपये और चांदी 8,937 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये पर खुली थी। यानी लंबी अवधि में निवेशकों को अब भी फायदा हो रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।