Mona Singh News : सिर्फ बच्चे के लिए किसी ‘गलत आदमी’ से शादी नहीं कर सकती”……. बॉर्डर 2 की स्टार मोना सिंह के एग फ्रीजिंग के खुलासे से मचा हड़कंप

Ads

'बॉर्डर 2' की सफलता के बीच, मोना सिंह ने अपनी निजी जिंदगी और फैमिली प्लानिंग के बारे में खुलासा किया। उन्होंने शादी से पहले अपने एग्स फ्रीज करवाए और बताया कि यह प्रक्रिया दर्दनाक थी। मोना ने यह भी कहा कि अब वह किसी गलत आदमी से शादी नहीं करेंगी।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 11:27 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 11:27 PM IST

Mona Singh News / Image Source : INSTAGRAM

HIGHLIGHTS
  • मोना सिंह ने शादी से पहले एग्स फ्रीज करवाए।
  • प्रक्रिया दर्दनाक और लंबी, हार्मोन इंजेक्शन के कारण मूड स्विंग्स और ब्लोटिंग हुई।
  • मोना का कहना है कि अब वह किसी गलत आदमी से शादी नहीं करेंगी और महिलाओं को अपनी जिंदगी एन्जॉय करनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क: इन दिनों सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त बोलबाला है। फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि इसकी स्टारकास्ट भी लगातार सुर्खियों में है। फिल्म में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वाहवाही लूट रही हैं। इसी सफलता के बीच, मोना ने अपनी निजी जिंदगी और फैमिली प्लानिंग को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

दर्दनाक और डिफिकल्ट प्रोसेस

एक इंटरव्यू में मोना ने बताया कि उन्होंने शादी से काफी पहले ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे। Border 2 Actress News उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर की सलाह पर अपने माता-पिता के सामने लिया था। मोना ने बताया यह प्रोसेस काफी दर्दनाक और डिफिकल्ट होती है। इसमें तीन से छह महीने का समय लग सकता है, जिसमें बॉडी में हार्मोन इंजेक्ट किए जाते हैं। इसके कारण उन्हें भारी मूड स्विंग्स, ब्लोटिंग और शारीरिक बदलावों का सामना करना पड़ा। इसलिए ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से करीब चार महीने का लंबा ब्रेक भी लिया था।

Mona Singh Marriage Controversy, गलत आदमी से नहीं करुँगी शादी

मोना सिंह ने कहा कि एग फ्रीजिंग के बाद मेंटल पीस मिला कि अब वह बच्चा पैदा करने के दबाव में किसी ‘गलत आदमी’ से शादी नहीं करेंगी। उनका मानना है कि महिलाओं को अपनी लाइफ एन्जॉय करनी चाहिए और जब सही लगे तभी शादी का फैसला लेना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-

 

मोना सिंह ने एग फ्रीजिंग कब करवाई?

मोना सिंह ने शादी से काफी पहले ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे।

एग फ्रीजिंग प्रक्रिया कैसी थी?

मोना ने बताया कि यह प्रक्रिया दर्दनाक और कठिन थी। इसमें तीन से छह महीने लग सकते हैं और बॉडी में हार्मोन इंजेक्ट किए जाते हैं। इसके कारण उन्हें मूड स्विंग्स, ब्लोटिंग और शारीरिक बदलावों का सामना करना पड़ा।

मोना सिंह ने अपनी शादी और परिवार को लेकर क्या कहा?

मोना ने कहा कि अब वह बच्चा पैदा करने के दबाव में किसी गलत आदमी से शादी नहीं करेंगी। उनका मानना है कि महिलाओं को अपनी लाइफ एन्जॉय करनी चाहिए और जब सही लगे तभी शादी का फैसला लेना चाहिए।