Railways canceled more than 350 trains, see list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 350 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने के पहले चेक कर लें सूची

Railways canceled more than 350 trains, see list

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 18, 2022/9:33 pm IST

नई दिल्लीः Railways canceled more than 350 trains यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे ने 350 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। उत्तर रेलवे ने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। घर से निकलने के पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरुर चेक कर लें। कैंसिल ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक enquiry.indianrail.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं। रेलवे ने 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है।

Read more : विक्रम देव दत्त होंगे एयर इंडिया के नए चेयरमैन, मनीष कुमार बने डीडीए के उपाध्यक्ष 

Railways canceled more than 350 trains मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में ट्रेन नंबर (00158) आदर्श नगर दिल्ली- सावदा किसान स्पेशल, ट्रेन नंबर (00762 ) हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुनता जंक्शन, ट्रेन नंबर (05148) वाराणसी सिटी-भटनी जंक्शन समेत 7 अन्य ट्रेनें भी शामिल थी। इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए हैं। इसमें ट्रेन नंबर (13239) पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर (13240) कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर (13348) पलामू एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर (18312) बनारस-संबलपुर शामिल हैं। रेलवे ने 396 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसमें ट्रेन नंबर (00971) दहाणू रोड-आदर्श नगर (किसान स्पेशल), ट्रेन नंबर (00989) भरूच जंक्शन-मालदा टाउन, ट्रेन नंबर (03094) रामपुरहाट-अजीमगंज जंक्शन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।

Read more :  मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, आज मिले 7154 नए मरीज, 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम

आपको बता दें ट्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप ट्रेनों के स्टेटस से लेकर कैंसिलेंशन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। आप enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर जाना होगा। यहां पर आपको ट्रेन नंबर एंटर करके ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आफ NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

 
Flowers