रेलवे ने ग्रुप ‘बी’ पदों में 929 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की |

रेलवे ने ग्रुप ‘बी’ पदों में 929 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की

रेलवे ने ग्रुप ‘बी’ पदों में 929 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की

:   Modified Date:  February 19, 2023 / 10:08 PM IST, Published Date : February 19, 2023/10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) रेलवे ने रविवार को 929 रिक्तियों के लिए एक केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की।

भारतीय रेलवे ने कहा कि ग्रुप ‘बी’ (अधिकारी स्तर) के पदों के लिए 14 शहरों और 19 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 6,031 उम्मीदवारों को शामिल होना था।

ये परीक्षाएं रेलवे में समूह ‘बी’ पदों पर पदोन्नति के लिए चयन प्रक्रिया में सुधार के वास्ते रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए उपायों के तहत पिछले साल एक नीति पेश किए जाने के बाद आयोजित की गईं।

जनवरी 2023 से शुरू होने वाले रिक्ति चक्र के लिए सभी विभागों में 70 प्रतिशत चयन के लिए केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा और 30 प्रतिशत सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

समूह ‘बी’ पदों पर पदोन्नति के लिए चयन और एलडीसीई वर्तमान में संबंधित क्षेत्रीय रेलवे या उत्पादन इकाइयों द्वारा स्वतंत्र रूप से आयोजित किए जाते हैं।

रविवार को, 2,368 उम्मीदवारों में से 1,987 (84 प्रतिशत) सुबह की पाली में परीक्षा में शामिल हुए और 3,663 में से 2,872 (78.4 प्रतिशत) दोपहर की पाली में परीक्षा में शामिल हुए। कुल उपस्थिति 80.6 प्रतिशत रही।

पात्र अनुपस्थितियों के लिए पूरक सीबीटी 5 मार्च को आयोजित होने वाली है।

विभागीय पदोन्नति को केंद्रीकृत करने का निर्णय एक प्रमुख नीतिगत बदलाव है, जिसका अर्थ है कि पदोन्नति के लिए पात्र सभी समूह ‘सी’ कर्मचारी सीबीटी में बैठेंगे, जिससे सभी के लिए एक समान अवसर सुनिश्चित होगा।

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)