माल ढुलाई में हिस्सा बढ़ाने के लिए खनन वाले जिलों की ‘मैपिंग’ कर रही रेलवे

माल ढुलाई में हिस्सा बढ़ाने के लिए खनन वाले जिलों की ‘मैपिंग’ कर रही रेलवे

माल ढुलाई में हिस्सा बढ़ाने के लिए खनन वाले जिलों की ‘मैपिंग’ कर रही रेलवे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 6, 2022 5:12 pm IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) रेलवे देश भर के उन जिलों की ‘मैपिंग’ कर रही है जहां खनन होता है ताकि उन्हें रेल नेटवर्क से जोड़ा जा सके और माल ढुलाई में बड़ा हिस्सा प्राप्त किया जा सके। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

रेलवे ने अपनी ‘मिशन हंग्री फॉर कार्गो’ पहल के तहत माल ढुलाई में 45 प्रतिशत हिस्सा पाने का लक्ष्य रखा है जो वर्तमान में 27 प्रतिशत है। इसके अंतर्गत मंडलों को जिलों की पहचान करने और वहां की खदानों के कुल उत्पाद के सर्वेक्षण का निर्देश दिया गया है।

इसके अनुसार इन जिलों के आसपास रेल मार्ग की ‘मैपिंग’ का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय ने अब तक देश भर में खदानों के सौ मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता के सर्वेक्षण को मंजूरी दी है।

 ⁠

अब तक 52 जिलों की पहचान की गई है। इनमें तिनसुकिया, रायगंज, कोरबा और दंतेवाड़ा शामिल हैं। उत्पादों में कोयला, लौह अयस्क और बॉक्साइट चूना पत्थर शामिल है जिनका रेलवे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर परिवहन करना चाहती है।

भाषा यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में