कुंभ मेला के लिए 800 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, अप्रवासी भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्था
कुंभ मेला के लिए 800 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, अप्रवासी भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्था
लखनऊ। रेलवे कुंभ मेला 2019 के लिए 800 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें सामान्य ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्ट के लिए देश के हर रेलवे जोन से छह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे 5,000 प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज से नई दिल्ली ले जाने के लिए पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना में है। ये एनआरआई वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के बाद कुंभ मेले में पहुंचेंगे। इसके बाद ये गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने नई दिल्ली जाएंगे।
बताया गया कि रेलवे ने पेंट माई सिटी पहल को अपने स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में जगह देकर कुंभ मेले की बड़े स्तर पर ब्रांडिंग की है। स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत नॉर्थ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर (एनसीजेडसीसी) की ओर से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्र से जुड़ी कला, संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यात्री विश्रामालय के आसपास स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : रायबरेली में मोदी ने साधा निशाना, कहा- रक्षा सौदे में क्वात्रोची और मिशेल अंकल नहीं, इसलिए कांग्रेस भड़की
वहीं इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगभग 10 हजार यात्रियों के हिसाब से 4 बड़े यात्री विश्रामालय बनाए गए हैं। यहां वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं।

Facebook



