रेलवे ने 10 दिन में 640 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की

रेलवे ने 10 दिन में 640 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय रेलवे ने पिछले 10 दिनों में देश के अलग अलग हिस्सों में 640 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। इसी के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बृहस्पतिवार रात को हरियाणा पहुंचने वाली है।

रेलवे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है जबकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ओडिशा के अंगुल से जीवन रक्षक गैस लेकर बृहस्पतिवार रात को हरियाणा पहुंचेगी।

खाली रेलगाड़ी फरीदाबाद से राउलकेला के रास्ते में है और उसके बृहस्पतिवार की रात तक पहुंचने की संभावना है।

रेलवे ने कहा, “ अभियान को पूरी तत्परता से संचालित करने के क्रम में तीन अतिरिक्त रेलगाड़ियां या तो तरल ऑक्सीजन लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं या खाली रेलगाड़ियां तरल ऑक्सीजन लेने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र के लिए रवाना हो चुकी हैं। एक अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में भारतीय रेलवे द्वारा कुल तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की ढुलाई का आंकड़ा 640 टन के स्तर पर पहुंच जाएगा।”

उसने बताया कि उत्तर प्रदेश पहुंची पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से पांच टैंकरों में 76.29 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

इनमें से एक टैंकर वाराणसी उतरा जबकि चार टैंकरों को लखनऊ पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश के लिए छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर दौड़ रही है और इसके शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंचने की संभावना है, जो चार टैंकरों में 33.18 टन ऑक्सीजन लेकर आ रही है।

खाली टैंकरों को लेकर एक अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ऑक्सीजन संयंत्रों से अगली खेप लेने के लिए बृहस्पतिवार को लखनऊ से रवाना होने की संभावना है।

मंत्रालय ने बताया, “ तेलंगाना सरकार ने भी भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध किया था। इस क्रम में तेलंगाना के सिकंदराबाद से अंगुल के लिए पांच खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो चुकी है और इसके कल अंगुल पहुंचने की संभावना है।”

भाषा नोमान माधव

माधव