दिल्ली में दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

दिल्ली में दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

दिल्ली में दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
Modified Date: August 26, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: August 26, 2025 11:22 am IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश हुई, साथ ही दिन में और बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में सफदरजंग वेधशाला ने 10.4 मिमी बारिश दर्ज की जबकि पालम में 8.9 मिमी, लोदी रोड पर 5.4 मिमी, रिज पर 12.6 मिमी और पीतमपुरा में 16 मिमी बारिश दर्ज की।

 ⁠

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में