पंजाब के कुछ हिस्सों में फिर हुई बारिश

पंजाब के कुछ हिस्सों में फिर हुई बारिश

पंजाब के कुछ हिस्सों में फिर हुई बारिश
Modified Date: September 8, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: September 8, 2025 1:35 pm IST

चंडीगढ़, आठ सितंबर (भाषा) बाढ़ग्रस्त पंजाब के कुछ हिस्सों में फिर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान अमृतसर में 3.7 मिमी, लुधियाना में 6.4 मिमी जबकि पटियाला में 9.2 मिमी बारिश हुई।

बठिंडा में 20.2 मिमी, फरीदकोट में 21 मिमी, गुरदासपुर में 3.8 मिमी, फिरोजपुर में 8 मिमी जबकि रूपनगर में 0.5 मिमी बारिश हुई।

 ⁠

राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

पंजाब दशकों में सबसे खराब बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है, जिसमें 48 लोगों की जान चली गई है जबकि 1.76 लाख हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में