पश्चिम बंगाल में बारिश जारी रहेगी, कम दबाव का क्षेत्र झारखंड की ओर बढ़ा
पश्चिम बंगाल में बारिश जारी रहेगी, कम दबाव का क्षेत्र झारखंड की ओर बढ़ा
कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में मानसून के तेज प्रवाह के कारण बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अवदाब क्षेत्र (कम दबाव का क्षेत्र) शनिवार को पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर बढ़ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ने से दक्षिणी जिलों में बादल छाए रहने की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि अवदाब क्षेत्र दूर चला गया है, लेकिन तेज मानसूनी प्रवाह के कारण पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है, अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।’’
सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में कोलकाता में पांच से नौ सेंटीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में एक और मौसम प्रणाली बनने और मानसून के सक्रिय होने के कारण, दक्षिणी जिलों में मंगलवार को फिर से भारी बारिश शुरू हो सकती है।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश

Facebook



