बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में वर्षा होने की संभावना: आईएमडी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में वर्षा होने की संभावना: आईएमडी
भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी हिस्से के ऊपर निम्न वायुदाब का एक नया क्षेत्र बनने के कारण अगले चार दिनों तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के परिणामस्वरूप सुबह 5:30 बजे दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन गया है।
मौसम विभाग ने कहा, ‘इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक मजबूत होने की संभावना है।’’
विभाग ने शुक्रवार को 12 जिलों, जबकि शनिवार और रविवार (दोनों दिन) 21 जिलों तथा सोमवार (27 अक्टूबर) को पूरे राज्य के लिए हल्की से मध्यम बारिश की ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।
भाषा प्रचेता सुभाष
सुभाष

Facebook



