राजस्थान : दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को 2,000 स्कूटी वितरित होंगी

राजस्थान : दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को 2,000 स्कूटी वितरित होंगी

राजस्थान : दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को 2,000 स्कूटी वितरित होंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: May 17, 2021 12:39 pm IST

जयपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान सरकार दिव्यांग कॉलेज विद्यार्थियों और युवाओं को प्रदेश में 2000 स्कूटी वितरित करेगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगार के लिए कार्यस्थल तक आवागमन के लिए दिव्यांग युवाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य बजट वर्ष 2021-22 में घोषित ‘स्कूटी योजना- 2021’ के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन भी कर दिया है।

 ⁠

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनों की सहूलियत के लिए 2,000 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी है।

भाषा पृथ्वी कुंज

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में