राजस्थान : एजीटीएफ ने छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान : एजीटीएफ ने छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान : एजीटीएफ ने छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 1, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: November 1, 2025 7:22 pm IST

जयपुर, एक नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) ने एक विशेष अभियान के तहत छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार विजय लगभग छह साल से फरार था। वह वाहन चोरी, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे संगठित अपराधों में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा है।

पुलिस महानिरीक्षक (एजीटीएफ) विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि विजय छिपकर भी गिरोह का संचालन कर रहा था और चोरी और जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न जिलों में अपने साथियों का इस्तेमाल कर रहा था। उसके खिलाफ जयपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के वित्तीय नेटवर्क और अन्य आपराधिक गिरोहों से संबंधों की भी जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

शफीक

शफीक


लेखक के बारे में