राजस्थान: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कनिष्ठ अभियंता को 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

राजस्थान: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कनिष्ठ अभियंता को 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

राजस्थान: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कनिष्ठ अभियंता को 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
Modified Date: January 23, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: January 23, 2024 10:15 pm IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को प्रतापगढ़ में अरनोद खंड के समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से 1.30 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के एक बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरनोद में प्रयोगशाला के निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रुपये के अंतिम बिल पास करने की एवज में समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने मंगलवार को अभियंता को परिवादी से एक लाख 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

 ⁠

इसमें बताया, ‘‘कनिष्ठ अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिये थे।’’

उन्होंने बताया कि अभियंता से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा कुंज खारी

खारी


लेखक के बारे में