राजस्थान : जालौर जिले के एक गांव में महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

राजस्थान : जालौर जिले के एक गांव में महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

राजस्थान : जालौर जिले के एक गांव में महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटाया गया
Modified Date: December 25, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:58 pm IST

जोधपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जालौर जिले में गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर लगाए गए प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया, क्योंकि इस फैसले का कई जगहों पर विरोध हुआ था।

गाजीपुर गांव में आज पंचों की बैठक बुलाई गई, जहां उन्होंने सर्वसम्मति से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों को ध्यान में रखकर लिया गया था, लेकिन इसे ‘‘गलत समझा गया।’’

गाजीपुर गांव में 21 दिसंबर को चौधरी समुदाय की एक बैठक में, 15 गांवों की बेटियों और बहुओं के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर 26 जनवरी से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई थी।

 ⁠

गांव के बुजुर्गों और समुदाय के सदस्यों ने यह भी फैसला किया था कि वे कॉल करने के लिए ‘कीपैड’ फोन रख सकते हैं।

पंच सदस्य हिम्मतराम द्वारा 21 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, यदि स्कूल जाने वाली लड़कियां पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करती हैं, तो वे इसका इस्तेमाल केवल अपने घर के अंदर ही कर सकती हैं।

आदेश में कहा गया कि उन्हें शादी समारोहों, सामाजिक कार्यक्रमों या पड़ोसी के घर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में