राजस्थान: बूंदी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आगे बढ़ी
राजस्थान: बूंदी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आगे बढ़ी
बूंदी (राजस्थान), 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 95वां दिन शनिवार सुबह राजस्थान के बूंदी जिले के बलदेवपुरा से शुरू हुआ।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सोमवार सुबह 13 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद राहुल गांधी हिमाचल में पार्टी की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शिमला जाएंगे।
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘वह शाम को शेष नौ किलोमीटर चलने के लिए समय पर लौट आएंगे।’’
यात्रा ने पांच दिसंबर को मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया था।
यह बूंदी पहुंचने से पहले झालावाड़ और कोटा जिलों से गुजर चुकी है और सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों में जाएगी। राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है जहां यात्रा ने प्रवेश किया है और यह 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई और अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के पांच दक्षिणी राज्यों को कवर कर चुकी है और फिर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होकर गुजरी है।
भाषा सं. पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी

Facebook



