राजस्थान: भाजपा ने सात में से छह सीट पर प्रत्याशी घोषित किए
राजस्थान: भाजपा ने सात में से छह सीट पर प्रत्याशी घोषित किए
जयपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी।
भाजपा ने चौरासी सीट पर हालांकि उम्मीदवार की घोषणा नहीं की।
भाजपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक, दौसा सीट से जगमोहन मीणा, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर सीट से शांता देवी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।
उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है।
इसके अलावा सदन में आठ निर्दलीय विधायक हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन सात विधानसभा सीट के लिल कुल 1,862 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और 19,36,532 मतदाता मतदान करेंगे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



