राजस्थान: अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी के मामले में समिति गठित |

राजस्थान: अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी के मामले में समिति गठित

राजस्थान: अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी के मामले में समिति गठित

:   Modified Date:  April 3, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : April 3, 2024/6:52 pm IST

जयपुर, तीन अप्रैल (भाषा) राजस्थान सरकार ने अंग-प्रत्यारोपण के लिए फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किए जाने के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।

आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर मानव अंग-प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी मामले एवं निजी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण प्रकरण की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की है जो 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह समिति अंग प्रत्यारोण की फर्जी एनओसी प्रकरण, निर्धारित प्रावधानों के तहत मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए पंजीकृत सभी निजी अस्पतालों के संबंध में निदेशक (जनस्वास्थ्य) द्वारा गठित निरीक्षण दलों के माध्यम से प्राप्त सत्यापित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच करेगी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अंग प्रत्यारोपण मामलों में एनओसी जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये आरोपी पैसे लेकर फर्जी एनओसी जारी कर रहे थे।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers