राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा
Modified Date: September 3, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: September 3, 2025 12:12 am IST

जयपुर, दो सितंबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें विधानसभा के मौजूदा सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई।

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।

सोमवार को पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। आज मंगलवार को सरकारी अवकाश था और सदन बुधवार सुबह 11 बजे फिर बैठेगा।

 ⁠

यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जनहित के मुद्दों पर सदन में राज्य की भाजपा सरकार को घेरने के योजना पर चर्चा की।

इस अवसर पर जूली ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर जवाब दे। विपक्ष की भूमिका इन मुद्दों को उठाना और जनता की ओर से जवाब मांगना है।’

पार्टी ने बेरोजगारी, विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और इनको लेकर सत्र के दौरान सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में