राजस्थान : मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को लेकर चर्चा

राजस्थान : मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को लेकर चर्चा

राजस्थान : मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को लेकर चर्चा
Modified Date: August 23, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: August 23, 2025 9:08 pm IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक में शनिवार को ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को लागू करने की दिशा में निरंतर जरूरी कदम उठा रही है।

 ⁠

मंत्री ने बताया कि पंचायती राज एवं शहरी निकायों के परिसीमन, पुनर्गठन इत्यादि के संबंध में गठित मंत्री समितियों की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि राज्य का ओबीसी आयोग उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में आरक्षण के बारे में सर्वे पूरा होने के बाद आगामी तीन माह में अपनी सिफारिशें देगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई फैसले लिये गए।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में