राजस्थान: अवैध बजरी खनन में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान: अवैध बजरी खनन में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान: अवैध बजरी खनन में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: January 14, 2026 / 12:06 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:06 am IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती बरतने के आदेश के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सहायक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निलंबन की कार्रवाई कई आधारों पर की गई है, जिसमें बजरी रोकथाम के निर्देशों का पालन न करना और ड्यूटी में लापरवाही बरतना शामिल है।

उन्होंने बताया कि सोप थाने में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक प्रह्लाद नारायण और कांस्टेबल साबूलाल को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है।

 ⁠

इसी प्रकार, अलीगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, चालक कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव को भी निलंबित किया गया।

सोप थाने के बाहर से 10 जनवरी को बिना जांच किए बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलने का वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा था।

भाषा बाकोलिया खारी

खारी


लेखक के बारे में