Amazon Republic Day Sale 2026: अमेजन रिपब्लिक डे सेल में सामने आई बड़ी डील्स! मिलेगी बंपर छूट, AC, TV और वाशिंग मशीन समेत ये सामान मिलेंगे आधे दाम पर…

Amazon Republic Day Sale 2026: अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी से शुरू होगी। सेल से पहले कई डील सामने आई है। इसमें लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, AC और वॉशिंग मशीन पर 80% तक की छूट मिलेगी। साथ ही चुनिंदा बैंकों पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Amazon Republic Day Sale 2026: अमेजन रिपब्लिक डे सेल में सामने आई बड़ी डील्स! मिलेगी बंपर छूट, AC, TV और वाशिंग मशीन समेत ये सामान मिलेंगे आधे दाम पर…

(Amazon Republic Day Sale 2026/ Image Credit: Amazon)

Modified Date: January 14, 2026 / 03:02 pm IST
Published Date: January 14, 2026 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 16 जनवरी से शुरू होगी Amazon Great Republic Day Sale 2026
  • SBI कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI ऑफर
  • लैपटॉप्स पर बड़ी कटौती: HP, Asus और Lenovo मॉडल्स सस्ते

नई दिल्ली: Amazon ने अपनी Great Republic Day Sale 2026 के नए एडिशन की घोषणा कर दी है। यह सेल भारत में 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने कई बड़े ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, कैमरा, TWS ईयरबड्स, वियरेबल्स और स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी छूट मिलने वाली है। ग्राहकों को इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार डील्स की उम्मीद है।

बैंक ऑफर और EMI पर अतिरिक्त छूट

Amazon ने बताया है कि Great Republic Day Sale 2026 के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, EMI ट्रांजैक्शन पर भी 10% तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है। यानी ग्राहक बिना एकमुश्त बड़ी रकम दिए आसान किस्तों में शॉपिंग कर सकते हैं। बैंक ऑफर्स के चलते कई प्रोडक्ट्स की कीमत और भी कम हो जाएगी।

लैपटॉप और स्मार्टफोन पर बड़ी डील

Amazon ने कंफर्म किया है कि इस सेल में iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro और iPhone Air पर भी भारी छूट दी जाएगी। लैपटॉप सेगमेंट में HP 15 सीरीज (Intel i3 13th Gen) की कीमत 52,721 रुपये से घटकर 37,990 रुपये हो जाएगी। वहीं, गेमिंग यूजर्स के लिए Asus TUF A15 की कीमत 83,990 रुपये से घटकर 69,990 रुपये रह जाएगी। Lenovo Yoga Slim Ultra 5 (OLED डिस्प्ले) को भी 1,13,290 रुपये की जगह 79,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

 ⁠

टैबलेट पर भी शानदार ऑफर

टैबलेट सेगमेंट में भी Amazon कई आकर्षक डील्स (Amazon Republic Day Sale 2026) लेकर आ रहा है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत 41,999 रुपये से घटकर 31,999 रुपये होगी। Lenovo Idea Tab 5G (Stylus के साथ) को 25,000 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Xiaomi Pad 7 Nano Texture Edition और OnePlus Pad Go 2 5G पर भी अच्छी खासी कटौती की गई है। ये सभी कीमतें बैंक ऑफर शामिल करने के बाद की हैं।

TV, AC और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट

टीवी सेगमेंट में Samsung स्मार्ट टीवी पर 45% तक और TCL स्मार्ट टीवी पर 55% तक की छूट मिलेगी। बड़े साइज के टीवी पर डिस्काउंट और भी ज्यादा होगा, जहां 75-इंच टीवी पर 80% तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा प्रोजेक्टर पर 70%, वॉशिंग मशीन पर 55% और एयर कंडीशनर पर 60% तक की छूट मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, यह सेल इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने वालों के लिए शानदार मौका साबित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।