राजस्थान: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

राजस्थान: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

राजस्थान: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत
Modified Date: April 30, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: April 30, 2024 10:08 pm IST

जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में घूमने आये एक ब्रिटिश नागरिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक फिलिप जॉन (61) अपने दोस्त के साथ पुष्कर में घूमने आये थे।

यादव ने बताया कि फिलिप को 26 अप्रैल की शाम उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर पुष्कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसी दिन उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटिश दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। फिलिप के दोस्त ने अनुसार उसे पहले से ही अस्थमा संबंधी परेशानी थी।

भाषा कुंज पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में