राजस्थान: पूर्व विधायक कटारा भाजपा में लौटे
राजस्थान: पूर्व विधायक कटारा भाजपा में लौटे
जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लौट आए।
कटारा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कटारा 2013-18 तक विधायक रहे। उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण वे 2013 से भाजपा परिवार से दूर थे और अब उन्हें एक बार फिर पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा, ‘अब भाजपा कार्यकर्ता के रूप में मैं डूंगरपुर में पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा।’
डूंगरपुर का चौरासी विधानसभा क्षेत्र उन सात निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल है जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होना है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना

Facebook



