राजस्थान: सड़क हादसे में महिला सहित चार बस यात्रियों की मौत

राजस्थान: सड़क हादसे में महिला सहित चार बस यात्रियों की मौत

राजस्थान: सड़क हादसे में महिला सहित चार बस यात्रियों की मौत
Modified Date: January 29, 2026 / 10:46 am IST
Published Date: January 29, 2026 10:46 am IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार देर रात हुए हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार सेवर पुलिस थाना इलाके में यह हादसा उस समय हुआ जब एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बस उत्तर प्रदेश के कासगंज से जयपुर जा रही था।

सेवर के पुलिस निरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बचाया।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सतोवा गांव की गीता (38), उनके बेटे कान्हा (8), अलवर जिले के कठूमर के रहने वाले बस चालक मुखन सिंह (28) और एक अन्य के रूप में हुई है।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसे के समय घना कोहरा था। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर खराब हो गया था और बिना बैरिकेड या चेतावनी संकेतों के सड़क पर खड़ा था और बस चालक खराब दृश्यता के कारण उसे देख नहीं पाया।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में