राजस्थान : निजी बस और ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 17 अन्य घायल

राजस्थान : निजी बस और ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 17 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 06:40 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 06:40 PM IST

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हरी मां टोल नाके के पास भदाणा फांटा गांव में एक निजी बस और ट्रेलर की भिड़ंत में बस में सवार मांगीलाल वाल्मिकी (40), रमजान मुसलमान (22), मोहम्मद हुसैन (41), सहदेव लुहार (25) की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि निजी बस मोजा डे से नागौर की तरफ जा रही थी वहीं ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहा था।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज धीरज

धीरज