राजस्थान: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, नौ अन्य घायल
राजस्थान: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, नौ अन्य घायल
जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड रीको थाना क्षेत्र में सोमवार को एक जीप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गये।
थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसे के समय जीप में दो परिवार के कुल 13 लोग सवार थे और एक बैठक में भाग लेने के लिये पाली जिले के मावल गांव की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान तलसाराम (60), शानू (35), पिंकी (40) और बुदाराम (48) के तौर पर की गई है। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी मनीषा
मनीषा

Facebook



