Kota suicide case: छात्रों के सुसाइड मामलों ने बढ़ाई टेंशन, सरकार ने कोचिंग सेंटरों में टेस्ट लेने पर लगाई रोक…

Tests will not be held in Kota coaching centre राजस्थान सरकार ने कोचिंग सेंटरों में दो महीने तक टेस्ट लेने पर रोक लगाई

Kota suicide case: छात्रों के सुसाइड मामलों ने बढ़ाई टेंशन, सरकार ने कोचिंग सेंटरों में टेस्ट लेने पर लगाई रोक…

Veteran actress Piper Laurie dies

Modified Date: August 28, 2023 / 08:30 am IST
Published Date: August 28, 2023 8:28 am IST

Ban on taking test in coaching centers of Kota: कोटा। राजस्थान का कोटा वो ब्लैक होल बनता जा रहा है, जहां कई छात्र सपने पूरा करने जाते हैं और फिर कभी वापस नहीं लौटते। रविवार का दिन भी कोचिंग वाले कोटा के तौर पर मशहूर इस शहर के लिए काले दिन के तौर पर साबित हुआ। रविवार को कोटा में एक नहीं बल्कि, दो-दो छात्रों ने मौत को गले लगा लिया। ये घटना इतनी बड़ी और विकराल है कि जिला कलेक्टर को सामने आकर ये आदेश देना पड़ा कि कोटा की कोई भी कोचिंग आने वाले दो महीनों तक कोई टेस्ट नहीं लेगी।

Read more: World Athletics Championships 2023: पारुल ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हार के बाद भी 2024 ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई 

Ban on taking test in coaching centers of Kota: बता दें कि कोटा में इस साल तैयार कर रही छात्रों की आत्महत्या की संख्या 23 पहुंच गई है। सिर्फ अगस्त माह में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। छात्र की खुदकुशी से पूरे इलाके और कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि रविवार को भारी संख्या में छात्र टेस्ट देने कोचिंग सेंटर पहुंचे थे, जिस छात्र ने कोचिंग की बिल्डिंग की छत से कूद कर जान दी, वो महाराष्ट्र से कोटा पढ़ने के लिए गया था और उसका नाम आविष्कार बताया जा रहा है। आविष्कार ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस अपनी पड़ताल में जुट गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में