राजस्थान सरकार ने आरपीएससी में तीन सदस्यों को नियुक्ति के आदेश जारी किये
राजस्थान सरकार ने आरपीएससी में तीन सदस्यों को नियुक्ति के आदेश जारी किये
जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ देर पहले राजस्थान सरकार ने सोमवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी किया।
कार्मिक विभाग ने प्रोफेसर अयूब खान, कैलाश चंद मीणा और केसरी सिंह को आरपीएससी सदस्य पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया।
साथ ही डॉ. सज्जन पोसवाल और डॉ. रिपुंजय सिंह को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति का आदेश रविवार को जारी किया गया था।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आदर्श आचार संहिता से पहले की गई नियुक्तियों पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार का डर है इसलिए चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू करने से कुछ घंटे पहले नियुक्तियां की गईं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने विभिन्न बोर्डों में भी नियुक्तियां की हैं।
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि वे लोकलुभावन घोषणाएं और नए बोर्ड बनाकर राजस्थान में अपना खोया हुआ जनाधार दोबारा हासिल नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके चाहे कितनी भी मुफ्त चीजें बांट लें, लेकिन कांग्रेस पार्टी कभी नहीं दोहराएगी।’’
भाषा कुंज खारी
खारी

Facebook



