राजस्थान: राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद के विभागों के बंटवारे का अनुमोदन किया |

राजस्थान: राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद के विभागों के बंटवारे का अनुमोदन किया

राजस्थान: राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद के विभागों के बंटवारे का अनुमोदन किया

:   Modified Date:  January 5, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : January 5, 2024/3:24 pm IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया, ‘मिश्र ने मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया।’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए। इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)