राजस्थान सरकार अपनी दमनकारी नीति से हमारी और युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती : मीणा

राजस्थान सरकार अपनी दमनकारी नीति से हमारी और युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती : मीणा

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

जयपुर, पांच सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी दमनकारी नीति से हमारी और युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती।

जयपुर में अजमेर रोड स्थित महापुरा में अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) को समर्थन देने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिये मैं (विधानसभा में)प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के साथ कोठारी फार्म, अजमेर रोड पर धरने पर बैठा हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी दमनकारी नीति से हमारी और युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती।

इससे पूर्व मीणा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा लंबे समय तक धरना देने के बाद भी सरकार ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों को एक झटके में हटा दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ रैली कर रही है और यहां बेकार (बेरोजगार युवा) सड़क पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से मिलना चाहते हैं, लेकिन यहां अवरोधक लगाकर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

किरोड़ी लाल मीणा ने हिंसा की आशंका जताते हुए कहा,‘‘ यह आंदोलन बिल्कुल शांतिपूर्ण ,गांधीवादी, लोकतांत्रिक, अहिंसक तरीके से होगा, लेकिन पुलिस की नीयत ठीक नहीं है.. पुलिस लाठी लेकर खडी है.. वह हिंसा फैला सकती है, जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी।

इससे पूर्व सीएचए कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिकारियों से वार्ता के लिये सचिवालय गये सांसद मीणा ने वार्ता विफल होने के बाद कहा कि बेरोजगार युवाओं की जायज मांगों को सरकार मानना ही नहीं चाहती।

संविदा पर वापस नौकरी देने की मांग पर कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) सोमवार सुबह महापुरा में इकट्ठा हुए थे।

भाषा कुंज धीरज

धीरज