राजस्थान: जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी को पकड़ा गया

राजस्थान: जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी को पकड़ा गया

राजस्थान: जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी को पकड़ा गया
Modified Date: May 29, 2025 / 11:44 am IST
Published Date: May 29, 2025 11:44 am IST

जयपुर, 29 मई (भाषा) पुलिस ने जैसलमेर जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर खुफिया विभाग की टीम ने बुधवार रात को जैसलमेर में शकूर खान को हिरासत में लिया।

अधिकारी ने बताया, ‘शकूर खान के बारे में सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर सकता है। सूचना के आधार पर उस पर निगरानी रखी जा रही थी और उसे कल रात हिरासत में लिया गया।’

 ⁠

जैसलमेर में आरोपी से संयुक्त पूछताछ की गई। टीम खान को लेकर आज जयपुर के लिए रवाना हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘जयपुर में आज केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खान से पूछताछ की जाएगी।’

शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में बाबू है। अधिकारी ने बताया कि उसके फोन नंबरों में कुछ संदिग्ध पाकिस्तानी नंबर मिले हैं।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में