राजस्थान सरकार ने करीब ढाई लाख युवओं को बेरोजगारी भत्ता दिया
राजस्थान सरकार ने करीब ढाई लाख युवओं को बेरोजगारी भत्ता दिया
जयपुर, तीन मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 2019 से 2,49,433 पात्र युवाओं को 842.40 करोड़ रुपये के बेरोजगारी भत्ते के तौर पर दिए हैं।
सरकार ने भाजपा विधायक सतीश पूनिया के अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि कुल पात्र बेरोजगार युवाओं में से 1,81,286 उम्मीदवार सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति श्रेणी के हैं जबकि 37,234 अनुसूचित जाति और 30,913 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं।
फरवरी 2019 में योजना के शुरू होने के बाद दिसंबर 2020 तक 4,56,678 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए हैं।
सरकार ने जवाब में बताया कि एक साल में लाभार्थियों की अधिकतम सीमा 1.60 लाख है । जांच में सही पाये गये 2,15,390 उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र लंबित हैं।
भाषा कुंज पृथ्वी
नोमान
नोमान

Facebook



