प्रवासी दिवस के लिए देश, विदेश में रोड शो करेगी राजस्थान सरकार

प्रवासी दिवस के लिए देश, विदेश में रोड शो करेगी राजस्थान सरकार

प्रवासी दिवस के लिए देश, विदेश में रोड शो करेगी राजस्थान सरकार
Modified Date: September 11, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: September 11, 2025 8:41 pm IST

जयपुर, 11 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस में प्रवासी समुदाय की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश-विदेश में रोड शो आयोजित करेगी।

यहां जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार 10 दिसंबर को प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस की मेजबानी के लिए तैयार है।

बयान के मुताबिक इस एक दिवसीय आयोजन को गति प्रदान करने के लिए हैदराबाद, सूरत और कोलकाता सहित देश के कई शहरों के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात (दुबई और अबू धाबी) में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। ये रोड शो प्रवासी समुदाय की अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने और समग्र विकास के लिए सार्थक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।

 ⁠

सरकार इस आयोजन के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, उद्योग और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानियों द्वारा किए गए योगदान को लेकर संवाद, सहयोग और मान्यता के लिए मंच देना चाहती है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में