खनन से जुड़ी प्रक्रिया को ‘पेपरलेस’ करेगी राजस्थान सरकार

खनन से जुड़ी प्रक्रिया को 'पेपरलेस' करेगी राजस्थान सरकार

खनन से जुड़ी प्रक्रिया को ‘पेपरलेस’ करेगी राजस्थान सरकार
Modified Date: November 22, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: November 22, 2025 9:40 pm IST

जयपुर, 22 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार खनन से जुड़ी सारी प्रक्रिया को पूरी तरह से कागज रहित (पेपरलेस) करने जा रही है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने निर्देश दिए हैं कि खान विभाग में 15 दिसंबर से खनन गतिविधियों से जुड़े ऑनलाइन मॉड्यूल्स, मोबाइल ऐप से संबंधित सभी कार्य पेपरलेस होंगे। प्रचलित मॉड्यूल्स पर विभागीय अधिकारियों को ऑनलाइन ही काम करना होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार एक दिसंबर से इसकी निगरानी शुरू कर दी जाएगी और 15 दिसंबर के बाद इन मॉड्यूल्स पर ‘ऑफलाइन’ कार्य पर पूरी तरह से रोक होगी।

 ⁠

रविकांत ने यहां जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर वृत्त के सभी अधीक्षण खनिज अभियंता, खनिज अभियंता, सहायक खनिज अभियंता व सूचना सहायकों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पंचनामा और निरीक्षण के मोबाइल ऐप, वेबसाइट के साथ ही 14 मॉड्यूल्स तैयार किए गये हैं। इनमें से दोनों मोबाइल ऐप व 14 में से अधिकांश मॉड्यूल्स उपयोग में होने के बावजूद ‘ऑफलाइन’ कार्य हो रहा है।

प्रमुख सचिव ने कहा कि ई रवन्ना, ई पेमेन्ट, कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन, एलआईएस, माइनिंग प्लान, विभागीय बकाया, नोड्यूज, डिमाण्ड मॉड्यूल आदि मॉड्यूल्स, ऐप का उपयोग सुनिश्चित होने से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, निष्पादन में तेजी के साथ ही विभागीय कार्य पेपरलेस व संबंधित लोगों को विभाग के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे कार्य में पारदर्शिता के साथ ही अनावश्यक दबाव से भी दो चार नहीं होना पड़ेगा। रविकांत ने कहा कि खान विभाग के अधिकारी तकनीकी रुप से सक्षम होने के साथ ही तैयार मॉड्यूल्स व ऐप का उपयोग सहज है। ऐसे में अधिकारियों को आगे आकर ऑनलाइन सेवाओं को अपनाना होगा।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत


लेखक के बारे में