राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित अनेक जगह तेज बारिश

राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित अनेक जगह तेज बारिश

राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित अनेक जगह तेज बारिश
Modified Date: June 24, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: June 24, 2025 9:35 pm IST

जयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है, जहां मंगलवार दिन में राजधानी जयपुर सहित कई जगह तेज बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी।

इसके अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जयपुर में 77.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इसके अनुसार इसी तरह सीकर में 13.0 मिमी., डूंगरपुर में 10.0 मिमी., माउंट आबू में 7.0 मिमी., प्रतापगढ़ में 4.0 मिमी. व कोटा में 2.9 मिमी. बारिश हुई।

 ⁠

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।

विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। विभाग के अनुसार, वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित


लेखक के बारे में