Rajasthan IAS IPS Transfers List Today: डबल इंजन की सरकार में 7 IPS सहित दो दर्जन अफसरों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना
Rajasthan IAS IPS Transfers List Today: डबल इंजन की सरकार में आईपीएस सहित दो दर्जन अफसरों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना
12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
जयपुर: Rajasthan IAS IPS Transfers List प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही तबादलों का दौर लगाताार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने कल देर रात भी प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए हैं, जिसमें आईपीएस और आईएएस दोनों का नाम शामिल है। यह आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।
Read More: Health Tips : शरीर को रखें एकदम फिट, ये 7 साग को अपने डाइट में जरूर करें शामिल
Rajasthan IAS IPS Transfers List कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 17 आईपीएस और 7 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी अधिकारी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी थे और अहम पदों पर पदस्थ थे।

Facebook



