Weather Update News: भीषण गर्मी की चपेट में प्रदेश, तापमान पहुंचा 45.1 डिग्री सेल्सियस पर, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
Weather Update News: भीषण गर्मी की चपेट में प्रदेश, तापमान पहुंचा 45.1 डिग्री सेल्सियस पर, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
Weather Update News/ Image Credit: IBC24 File Image
- बीकानेर में पारा 45.1°C तक पहुंचा – राज्य में सबसे गर्म शहर रहा
- 20 अप्रैल से गर्मी में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।
- 18-19 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर में धूल भरी आंधी चल सकती है।
जयपुर: Weather Update News लगभग पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां बृहस्पतिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Weather Update News राज्य में माउंट आबू व पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और तत्पश्चात दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
इसने बताया कि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

Facebook



