राजस्थान: युवक की हत्या को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग जाम किया

राजस्थान: युवक की हत्या को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग जाम किया

राजस्थान: युवक की हत्या को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग जाम किया
Modified Date: August 5, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: August 5, 2025 11:14 pm IST

कोटा, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव के पास 28 वर्षीय एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दो घंटे से अधिक समय तक कोटा-उदयपुर राजमार्ग जाम कर दिया।

बताया जाता है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी थे।

मृतक की पहचान डाबी थाना क्षेत्र के गरनारा गांव निवासी सोनू सिंह हाड़ा के रूप में हुई है। वह इलाके के बुधपुरा गांव में एक धर्मकांटा पर काम करता था।

 ⁠

बताया जा रहा है कि सोमवार रात एक कॉल आने के बाद हाड़ा घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

मंगलवार सुबह पराणा गांव के पास उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिस पर धारदार हथियार से कई चोट के निशान थे और गला कटा हुआ था।

क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हत्या का मामला प्रतीत होता है, हालाकि अपराध के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और मुआवजे व अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने बताया कि उचित कार्रवाई और मुआवजे के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और लगभग दो घंटे बाद दोपहर में सड़क से हटे।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में