राजस्थान: माही नदी पर बनेगा दो लेन का नया पुल |

राजस्थान: माही नदी पर बनेगा दो लेन का नया पुल

राजस्थान: माही नदी पर बनेगा दो लेन का नया पुल

:   Modified Date:  October 5, 2023 / 06:52 PM IST, Published Date : October 5, 2023/6:52 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीमा पर माही नदी पर दो लेन का नया पुल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिस पर 75.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में निरंतर निर्णय ले रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीमा पर बोरेश्वर मंदिर के निकट माही नदी पर दो लेन का उच्च स्तरीय पुल और पुल के दोनों तरफ पहुंचने के लिए मार्ग के निर्माण के लिए 75.31 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने फलोदी जिले की देचू पंचायत समिति के ग्राम चौरडिया स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दी है। इसके लिए आठ अतिरिक्त पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

भाषा पृथ्वी कुंज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)