राजस्थान: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Modified Date: July 3, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: July 3, 2025 8:53 pm IST

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को बूंदी जिले में एक पटवारी को कथित तौर पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, तहसील नैनवा के पटवार मंडल सुवानिया के पटवारी विजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी पटवारी विजेन्द्र कुमार जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में 50,000 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रह रहा है।

 ⁠

टीम ने आज जाल बिछाकर कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में