राजस्थान : बीकानेर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा, पांच अवैध पिस्तौल बरामद

राजस्थान : बीकानेर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा, पांच अवैध पिस्तौल बरामद

राजस्थान : बीकानेर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा, पांच अवैध पिस्तौल बरामद
Modified Date: September 7, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: September 7, 2025 8:49 pm IST

जयपुर, सात सितंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार अवैध पिस्तौल व एक देशी कट्टे सहित अवैध असला बरामद किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 25-25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा (28) और उसका साथी राजेश तरड़ (31) है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मुक्ता प्रसाद नगर के रीको इलाके के पास घेराबंदी की थी। जैसे ही संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे टीम ने तुरंत उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चार अवैध पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक अतिरिक्त मैगजीन और 13 कारतूस बरामद हुए।

 ⁠

पुलिस के अनुसार आरोपी श्रवण सिंह सोढा के खिलाफ गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में कुल 29 संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं राजेश तरड़ के खिलाफ गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में