Police Department Valentine Week: प्रेमी-प्रेमिका नहीं बल्कि पुलिस विभाग ही मना रहा Valentine Week, देखिए कैसे कर रहे सेलिब्रेट | Rajasthan Police celebrates Valentine's Week with people in a different way

Police Department Valentine Week: प्रेमी-प्रेमिका नहीं बल्कि पुलिस विभाग ही मना रहा Valentine Week, देखिए कैसे कर रहे सेलिब्रेट

Police Department Valentine Week: प्रेमी-प्रेमिका नहीं बल्कि पुलिस विभाग ही मना रहा Valentine Week, देखिए कैसे कर रहे सेलिब्रेट

Edited By :   Modified Date:  February 11, 2024 / 12:47 PM IST, Published Date : February 11, 2024/12:37 pm IST

जयपुर: Police Department Valentine Week राजस्थान पुलिस ने महिलाओं, बच्चों समेत सभी लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘वैलेंटाइन वीक’ नाम से एक अनूठी श्रृंखला चलायी है। ‘वैलेंटाइन वीक’ को प्यार से जोड़ने के बजाय पुलिस ने लोगों को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया है। सोशल मीडिया मंच पर संदेशों की एक श्रृंखला में बताया गया है कि चाहे महिलाएं हों या बच्चे, साइबर अपराध के पीड़ित हों या भ्रष्टाचार के शिकार, वे हेल्पलाइन नंबर से तत्काल मदद प्राप्त कर सकते हैं। आठ पोस्ट की इस श्रृंखला को ‘वैलेंटाइन विद हेल्पलाइन’ नाम दिया गया है।

Read More: Today News Live Updates 11 February: झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी, सभा स्थल पर रोड शो के जरिए अभिवादन करेंगे स्वीकार

Police Department Valentine Week सात फरवरी को ‘रोज डे’ के मौके पर शुरू किए गए इस अभियान के पहले दिन शायराना अंदाज में उपद्रवियों को चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगर ‘रोज डे’ पर लड़कियों को कोई जबरन गुलाब देता है तो पुलिस उसे सबक सिखाने के लिए तैयार है। अगर कोई ऐसा करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत की जा सकती है। इसे दिलचस्प तरीके से समझाते हुए पुलिस ने हिंदी में लिखा है, ‘‘उसे जबरन गुलाब-ए-गुल दे दिया, उसने हेल्पलाइन 1090 पर फोन किया और हमने सबक सिखा दिया।”

Read More: PM Modi Visit Jhabua: पीएम मोदी का झाबुआ दौरा आज, 7550 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसी तरह दूसरी पोस्ट में साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी बरतने को कहा गया है। इसमें साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का जिक्र करते हुए एक कविता लिखी गई है कि, ‘‘उसने किया प्रपोज और पासवर्ड-ओटीपी ले लिया। पल भर में वफ़ा के नाम पर बैंक का खाता खाली कर दिया।” जागरूकता हेल्पलाइन नंबर में 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1064 (भ्रष्टाचार के लिए हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन), 18001801253 (वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन) शामिल हैं।

 

Read More: Mumbai Politics News: “हमारे पास 225 विधायकों का समर्थन है” अब इस मंत्री ने ठोका दावा, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

Police Department Valentine Week राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आमजन के लिए सेवाओं को और विकसित करते हुए डिजिटल माध्यमों से नागरिकों और पुलिस के बीच एक मजबूत सेतु बनाने का विनम्र प्रयास। इस डिजिटल माध्यम से कानून व्यवस्था से संबंधित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान।’’ पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह लोगों को जोड़ने का एक रचनात्मक तरीका है और इस तरह की पहल से जागरूकता बढ़ी है। इन पोस्ट को एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर साझा किया गया है।

Read More: Aachar Samhita 2024: इस तारीख तक लग सकता हैं आचार संहिता.. एक्टिव हुए राजनीतिक दल, जानें कब तक चुनाव संभव..

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp